RJD सुप्रीम और लालू प्रसाद यादव
RJD सुप्रीम और लालू प्रसाद यादव: बहुत दिनों से लालू प्रसाद यादव का तबीयत खराब चल रहा था जिसको लेकर आरजेडी में बहुत ही खलबली मची हुई थी आरजेडी के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी तेजस्वी यादव ने शेयर करते हुए बताया कि अभी लालू यादव का स्वास्थ्य बिल्कुल सही है
सबसे बड़ी बात लालू यादव का किडनी जो कि सिंगापुर में ट्रांसप्लांट हुआ था जो सक्सेसफुल रहा उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने उनको अपना किडनी देकर एक पिता की जानकी रक्षा की है
लाल यादव के स्वास्थ्य पे बोले तेजस्वी यादव
जबकि तेजस्वी यादव का कहना है कि घर के सभी सदस्य किडनी देने को राजी थे लेकिन डॉक्टरों की सलाह के अनुसार रोनी का किडनी पापा के किडनी से मिल रहा था इसलिए उन्होंने यह डिसीजन लिया है और दोनों को स्वास्थ्य की कामना हेतु बड़ी अपडेट देते हुए जोशी यादव ने बताया कि दोनों लोग सही सलामत है
और हार्ट ट्रांसप्लांट जो हुआ था सक्सेसफुल रहा! प्रसाद यादव की तबीयत बहुत ही खराब चल रहा था जिसको लेकर डॉक्टरों ने किडनी चेंज करने की सलाह दी थी । लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य के लेकर आरजेडी में बहुत ही ज्यादा बेचैनी थी क्योंकि लालू यादव को अगर कुछ हो जाता है तो बिहार की राजनीतिक और आरजेडी को बहुत बड़ा क्षति का सामना करना पड़ता इसको लेकर सारे लोग काफी परेशान थे यहां तक कि तेजस्वी यादव ने पोस्ट करो बताया कि मेरी बहन और पापा दोनों का स्वास्थ्य बिल्कुल सही है
लालू प्रसाद के परिवार में खुशियों से झूम उठा और यह सर्जरी सक्सेसफुल रहा । यह खबर आते ही आरजेडी के चाहने वाले समर्थकों में एक खुशियों का माहौल फिर से लौट आया । रोहिनी अचार्य पोस्ट करके पिता के साथ दिख रही हैं। जिसमें बहुत खुश नजर आ रही हैं। लालू प्रसाद यादव का चर्चे में बिहार के जाने वाले वैसे एक नेता है
और उनके स्वास्थ्य के लिए के लोगों में और उनके चाहने वालों में काफी बेचैनी थी कि वह जल्द से जल्द ठीक हो और सबसे बड़ी बात है एक पिता एक लड़की को जन्म देते हैं और उस लड़की ने पिता के जान बचाने के लिए खुद की परवाह न करते हुए बेहिचक किडनी देने का सोच लिया जो कि एक बहुत बड़ा मिशाल बिहार में कायम हुआ है लोग लड़का और लड़की में भेदभाव करते हैं और आज लालू प्रसाद यादव की बेटी एक मिसाल से पूरे बिहार का नाम रोशन की है ।
एक लड़की होकर होके इतना बड़ा साहस की हुई है। और बहुत सारा बधाइयां और तारीफ मिल रहा है । लालू परिवार में इस ऑपरेशन के बाद फिर से खुशियां वापस आ गई है सारे परिवार खुशियों से झूम उठे हैं।